इस भागीदारी से छात्रों, शोधकर्ताओं और लोगों की बेहतरी के लिए हेल्थकेयर एवं बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में शोध गतिविधियों को
मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।
नई दिल्ली। विभिन्न क्षेत्रों में शोध को प्रोत्साहित करने वाले एडवांसेल्स ग्रुप और मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज (एमआरआईआईआरएस) ने उद्योग शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शोध भागीदारी एवं विशेष लाइसेंस समझौते की घोषणा की है।
इन संगठनों ने शनिवार को यहां जारी बयान में यह घोषणा करते हुये कहा कि इस भागीदारी से छात्रों, शोधकर्ताओं और लोगों की बेहतरी के लिए हेल्थकेयर एवं बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में शोध गतिविधियों को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। एडवांसेल्स ग्रुप एमआरआईआईआरएस में छात्रों को स्टेम सेल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अनुभव साझा कर उन्हें सक्षम बनायेगी।
ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विपुल जैन ने कहा कि उनका उद्देश्य अपने प्रतिभागियों के लिए संयुक्त अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस, सिम्पोजिया और कार्यशालाएं आयोजित करना और दोनों पक्षों के लिए स्टेम सेल टेक्नोलॉजी में स्किल ओरिएंटेड सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम विकसित करना है।
Recent Comments